December 25, 2024

Central Government : इस राज्य को मिला सबसे ज्यादा मकान निर्माण करने का लक्ष्य

Central Government

Central Government : केंद्र सरकार ने नए साल से पहले महाराष्ट्र को बहुत बड़ा तोहफा दिया। जिसका फायदा सीधे राज्य के लाखों गरीब परिवारों को होगा। सरकार राज्य के लाखों गरीबों, कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों और बेघरों को पक्के मकान बनाकर देगी। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल केंद्र सरकार ने 6.50 लाख मकानों को मंजूरी दी थी, जिसे और बढ़ा दिया गया है। इसके तहत राज्य के लिए अतिरिक्त 13 लाख मकान (कुल लगभग 20 लाख) मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 26 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 20 लाख गरीबों को घर दिए जाएंगे। यह ऐतिहासिक कदम है।Central government

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कृषि अनुसंधान परिषद पुणे में आयोजित किसान सम्मान दिवस और किसान एवं ग्रामीण विकास लाभार्थी सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस (+) के तहत महाराष्ट्र के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 13 लाख 29 हजार 678 आवास स्वीकृत किये। इसके सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। इसकी अंतिम सूची के तहत यह अतिरिक्त आवास महाराष्ट्र में आवंटित किये जायेंगे।Central government

उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 19 लाख 66 हजार 767 मकानों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कुल अनुमानित खर्च 29501 करोड़ रूपये आएगी। केंद्रीय मंत्री चौहान ने आगे कहा कि देश में महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य बन गया है जिसको सबसे ज़्यादा मकान निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया है।Central government

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत