February 5, 2025

CG Naxal : नक्सलियों पर CG सरकार हुई मेहरबान, 10,000 के साथ ये सुविधाएं फ्री,बस करना होगा ये काम…

CG Naxal

CG Naxal : छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार नक्सलियों को पुलिस का डर नहीं बल्कि इस बार अपनी ममता दिखाई है। सरकार ने को एक नया मौका दिया है वापस से एक नई जिंदगी जीने का वापिस से अपनी मुख्यधारा में लौटने को कहा है। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद खत्मा करने के लिए नई पॉलिसी लेकर आई है। इस पॉलिसी के तहत जो भी नक्सली खुद को सरेंडर करेगा उस नक्सली को सरकार आर्थिक सहायता मुहैया कराएगीCG Naxal 

10 हजार के साथ ही ये सुविधाएं देगी सरकार
सरेण्डर करने वाले नक्सलियों को तीन साल तक सरकार की तरफ से रहने खाने की सुविधा , प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा । साथ ही स्किल डेवलमेंट का अवसर दिया जाएगा। ताकि, भविष्य में अपना जीवनयापन कर सकें। और हर माह 10,000 रु. देने का वादा किया है। और जो राशि नक्सलियों को पकड़ने के लिए दी जाती थी वो भी सरेण्डर कर चुके नक्सलियों को दी जाएगी। CG Naxal 

गृहमंत्री ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि बंदूक की राह छोड़कर शंति और विकास की ओर कदम बढ़ाएं।उन्होंने साफ कहा है कि सरकार गोली नहीं चलाना चाहती है और न ही हिंसा को बढ़ावा देना। गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के साथ संवाद के लिए सरकार हमेशा तैयार है। इसके लिए हिंसा का रस्ता छोड़ कर बातचीत का रास्ता अपनाएं।CG Naxal 









mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक