December 23, 2024

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मौके से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। जानकारी के अनुसार, DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। जहां नक्सलियों ने उनकी टीम पर हमला बोल दिया। इसके जवाब में जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

सुबह 8 बजे शुरु हुई थी मुठभेड़
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ नारायणपुर- कांकेर बॉर्डर पर हुई जहां नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। यह मुठभेड़ गुरुवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं और अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।Chhattisgarh News

आपको बता दें कि लंबे समय से छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे पूर्व भी अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं सरकार की ओर से नक्सलियों को सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने के लिए भी कहा गया है।Chhattisgarh News

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत