December 22, 2024

Chief Minister launches “Lokpath Mobile App 

Lokpath Mobile App

मोबाइल ऐप “LokPath” से अब कर सकेंगे सड़क की शिकायत

मुख्यमंत्री ने लांच किया “लोकपथ मोबाइल ऐप” 

Chief Minister launches “Lokpath” Mobile App

Bhopal. मध्यप्रदेश की 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़क के सुधार के लिये अब आम जनता  Lokpath Mobile App के माध्यम से शिकातय कर सकेगी। नागरिक गड्ढा युक्त और टूटी सड़कों के बार में शिकायत सीधे लोक निर्माण विभाग को आसानी से भेज सकेंगे। वहीं, शिकायतों की जवाबदेही भी तय होगी।

Chief Minister launches “Lokpath Mobile App 

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने लोकपथ मोबाइल एप (Lokpath Mobile App) को लांच किया। सीएम ने कहा कि मोबाइल ऐप से आमजन को मार्गों की समस्या बताने की सुविधा मिलेगी और अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। लोकपथ मोबाइल ऐप मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है।

Lokpath Mobile App को लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है। मोबाइल फोन में ऐप को खोलकर ऐप में रजिस्टर्ड सड़कों के पॉट होल / पेच का फोटो लेकर डालने पर शिकायत निराकरण के लिए सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी। अधिकारी द्वारा सात दिवस की समय सीमा में इस पॉट होल/पेच का सुधार कार्य कर ऐप से निराकरण दर्ज किया जाएगा, जिसकी सूचना मोबाइल पर शिकायतकर्ता को प्राप्त हो जाएगी।

ऐप से त्वरित रूप से सुधार संभव होगा। विभाग के लिए 7 दिन में सुधार करना चुनौती पूर्ण और साहस का कार्य है। यह विश्वास है कि विभाग नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सफल होगा। यद्यपि अधिक वर्षा, जल भराव और भारी वाहनों के अधिक आवागमन से सड़कों का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है, परंतु विभाग का यह प्रयास होना चाहिए कि सड़कों में गड्ढे हो ही नहीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया के साथियों से इस ऐप की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। लोकपथ मोबाइल ऐप सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मोहन और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा लांच किए लोकपथ एप को लोक निर्माण द्वारा तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिए आम लोग सड़कों की दशा-दिशा शिकायत आसानी से ऑनलाइन कर सकेंगे और पीडब्ल्यूडी विभाग जनता से मिली शिकायतों का जल्द निराकरण भी कर सकेगी.

CM Launched Lokpath Mobile App

ऐसे करें ख़राब सड़कों की रिपोर्ट

1. PWD की वेबसाइट www.mppwd.gov.in के पोर्टल से ऐप डाउनलोड करें.

2.साइन अप कर Lokpath Mobile App  में लॉगिन करें.

3. गड्ढा युक्त सड़कों की फोटो खीचने के लिए एप में ‘फोटो खींचें’ विकल्प का चयन करें.

4.खींची गई फोटो को GPS लोकेशन के साथ अपलोड करें. यह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भेजी जाएगी.

5. 7 दिन की समय सीमा में पॉट होल / पेच का सुधार किया जाएगा. निराकरण का अपडेट सीधे मोबाइल जाएगी

5. PWD एफ के जरिए निराकरण का अपडेट शिकायतकर्ता को मुहैया कराएगी.

6.मरम्मत के बाद दोबारा अपलोड की जाएगी सड़क की फोटो, मरम्मत के बाद की स्थिति देख सकेंगे शिकायतकर्ता

जन भागीदारी से बढ़ेगी सड़कों के रख रखाव में सुविधा                                                            माना जा रहा है कि लोक पथ ऐप के उपयोग से लोक निर्माण विभाग को सड़कों गड्ढों की जल्द मरम्मत सुनिश्चित हो सकेगी. इससे नागरिकों की जन भागीदारी भी बढ़ेगी. यह ऐप सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है.

हम लोक निर्माण से लोक निर्माण कर रहे है्ंः PWD मंत्री राकेश सिंह

लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने लोकपथ एप के लांच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग जनता प्रति समर्पित है और हम लोक निर्माण से लोक निर्माण कर रहे है. उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क हो तो राह आसान हो जाती है, लोकपथ एप से जन भागीदारी बढ़ेगी, इससे सड़कों के रख रखाव में विभाग को मदद मिलेगी.

एक क्लिक में पीडब्ल्युडी विभाग को भेज सकेंगे शिकायत

गौरतलब है लोकपथ मोबाइल एप की मदद से शिकायतकर्ता प्रदेश में टूटी और गड्ढा युक्त सड़कों की फोटो खींच कर एक क्लिक में अपनी शिकायत लोक निर्माण विभाग को भेज सकता है और अपनी शिकायतों के निराकरण को ऑनलाइन ट्रेस भी कर सकेगा. इस ऐप के जरिए मिलने वाली शिकायतों की जवाबदेही तय होगी.

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ