December 23, 2024

CM Rise School: 38 सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा, जानिए कब से शुरु होंगे एडमिशन

MP :38 सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा, जानिए कब से शुरु होंगे एडमिशन

CM Rise School: मध्यप्रदेश सरकार ने जनजातिय वर्ग के बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सरकार प्रदेश के जनजातिय क्षेत्रों में 94 सीएम राइज स्कूल खोलेगी। जिससे जनजातीय वर्ग के बच्चे शिक्षा के मामले में किसी से भी पीछे या कमतर न रहें। इसके लिये सरकार ने जनजातीय बहुल जिलों में इन बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों में 94 सीएम राइज स्कूल्स स्थापित करेगी। इसका काम भी प्रारंभ कर दिया है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को शैक्षणिक व शारीरिक विकास सहित खेल एवं अन्य विधाओं की शिक्षा भी दी जाएगी। CM Rise School

MP :कब होगी पढ़ाई प्रारंभ

लगभग 38 सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) पर निर्माण कार्य तेजी चल रहा है। जिनका निर्माण कार्य 2024-25 में पूरा होते ही बच्चों की पढ़ाई शुरु कर दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए जारी वर्ष के सालाना बजट में 667 करोड़ रूपये आरक्षित कर दिये हैं। विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा, प्रोत्साहक परिवेश एवं अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा भी किया है। सरकार ने सीएम राइज स्कूलों की स्थापना कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था कद ऊंचा करने का बीड़ा उठाया है। सीएम राइज स्कूलों की स्थापना के लिए सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में 2 हजार 738 करोड़ रूपये प्रावधानित किए हैं। CM Rise School

MP :अब तक कितने स्कूलों में होनी लगी पढाई

सरकारी स्कूलों में सर्व-सुविधायुक्त वातावरण के साथ विद्यार्थियों को रोचक एवं आनंददायक शिक्षा देने के लिये सरकार ने सीएम राइज स्कूल्स की स्थापना की है। पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये जा चुके हैं। आगामी 10 सालों में प्रदेश में 9 हजार 200 सीएम राइज स्कूल्स शुरू करने की सरकार की योजना है। इन सीएम राइज स्कूल (CM Rise School)में के.जी. से कक्षा 12वीं तक संचालन की व्यवस्था के साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये डिजिटल कक्षा, पूर्ण रूप से सुसज्जित प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय, कला, नृत्य, संगीत एवं योग शिक्षा की पढ़ाई की व्यवस्था भी की गई है। CM Rise School

MP : दूर के छात्रों को दी जाएगी परिवहन व्यवस्था

सीएम राइज स्कूलों में दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था भी दी जाएगी। जिससे सभी छात्र समय पर स्कूल पहुंचेंगे और परिवार वालों को भी किसी तरह परेशानी नहीं होगी। सीएम राइज स्कूल में बेहतर नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधान अध्यापकों को भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर में विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है। साथ ही प्राचार्यों को राष्ट्रीय स्तर के ख्याति-प्राप्त विद्यालयों में एक्सपोजर विजिट भी कराई गई है। CM Rise School

MP :प्राचार्यों के लिए की गई हैण्ड-बुक तैयार

सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School ) में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं को वैश्विक-मानकों के अनुरूप पूरा करने के लिये प्राचार्यों और शिक्षकों के लिये अलग-अलग हैण्ड-बुक तैयार की गई हैं। विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति के लिये सीएम राइज स्कूलों में स्टूडेन्ट डायरी भी तैयार की गई है। विद्यार्थियों के विचार, चिंतन, मंथन एवं प्रभावी शिक्षण के लिये आवश्यक टूल्स को डायरी के पृष्ठों में शामिल किया गया है। इसके जरिये विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियाँ एवं उनकी शैक्षणिक प्रगति पालकों/अविभावकों को भी बताई जाएगी। CM Rise School

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत