Cyber crime: साइबर क्राइम के जरिये इंटरनेट, कंप्यूटर और अन्य डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके वित्तीय धोखाधड़ी, पहचान चोरी, साइबर बुलिंग, वायरस फैलाना, डेटा चोरी, डिजिटल अरेस्ट आदि क्राइम आये दिन सामने आ रहे हैं। ये अक्सर सामने आता है कि स्कैमर्स किसी परिचित व्यक्ति,विश्वसनीय व्यक्ति या संगठन, सरकारी अधिकारी, प्रसिद्ध व्यक्ति, सेलिब्रिटी या अन्य हाई-प्रोफाइल व्यक्ति के नाम और फोटो का उपयोग करके फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब साइबर क्रिमिनल्स के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे भय से परे ठगी की कोशिशें करने लगे हैं। इस बार धोखेबाजों के द्वारा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का फेक अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। Cyber crime
राष्ट्रपति का फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी की कोशिश
घटना झारखंड के हजारीबाग क्षेत्र की है। यहां के रहवासी मंटू सोनी नाम के व्यक्ति को फेसबुक पर एक ऐसे अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसमें नाम, फोटो और अन्य कई प्रकार की जानकारियां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जुड़ी हुई थीं। मंटू सोनी को मैसेज आया कि ‘जय हिंद..आप कैसे हैं?’, इसके बाद स्कैमर ने फिर लिखा कि‘मैं फेसबुक अकाउंट बहुत कम इस्तेमाल करती हूँ, आप मुझे अपना वाट्सअप नंबर दीजिए’। मंटू ने अपना नंबर दे दिया जिसके बाद फिर दुबारा मैसेज आया कि ‘हमने आपका वाट्सअप नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना वाट्सअप कोड भेजा है जल्दी से कोड भेजें जो छह अंकों का है।’ मंटू सोनी को गड़बड़ी अंदेशा हुआ और उन्होंने झारखंड पुलिस, राष्ट्रपति और अन्य को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और इसकी कार्यवाई करते हुए जाँच के आदेश दे दिए। एसएसपी चंदन सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच की जा रही है। Cyber crime
साइबर क्राइम से सावधानी ही बचाव
साइबर क्राइम से बचने के लिए अपने सभी ऑनलाइन खातों के लिए ऐसे पासवर्ड का उपयोग करें जो आसानी से न जाने जा सकें। अपने अकाउंट्स में टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) को सक्रिय करें। किसी अनजान ईमेल, मैसेज या वेबसाइट से प्रभावित होकर भूलकर भी क्लिक न करें। किसी के साथ अपने किसी भी ओटीपी या अन्य व्यक्तिगत कोई भी जानकारी साझा न करें। अपने कंप्यूटर और मोबाइल में अपडेटेड एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर का ही उपयोग करें। सावधान होकर पूरी सतर्कता से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और फिर भी किसी तरह की कोई चूक होती है या कोई संदेह होता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क कर घटना की शिकायत करें। भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज की जा सकती है। Cyber crime