Cyclonic storm Fengal : तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर बना गहरा दबाव (चक्रवाती तूफान “फेंगल” का अवशेष) पिछले कुछ घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा, कमज़ोर होकर दबाव में बदल गया। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। चक्रवात फेंगल के कारण पुडुचेरी में शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, इसके प्रभाव से केंद्र-शासित प्रदेश में होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और बाढ़ग्रस्त सड़कों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना को आगे आना पड़ा। अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रहेगा और धीरे-धीरे उत्तर आंतरिक तमिलनाडु के निम्न दबाव वाले क्षेत्र में कमज़ोर हो जाएगा। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है-
तेलंगाना: 10 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी- सोमवार को तेलंगाना के 10 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
केरल: 8 जिलों में रेड अलर्ट : एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पथानामथिट्टा, अलप्पुझा और कोट्टायम के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
कर्नाटक : स्कूल-कॉलेज बंद, ठंड बढ़ने के आसार- बेंगलुरु में बारिश का अनुमान है।
तमिलनाडु : 9 जिलों में स्कूल कॉलेज बंद- राज्य में आज भी भारी बारिश हो रही है। सलेम, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, तिरुपतूर, वेल्लोर और रानीपेट जिलों में 2 दिसंबर को केवल स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। Cyclonic storm Fengal