February 5, 2025

D.Gukesh : विश्व चेस चैंपियनशिप जीत डी. गुकेश ने रचा इतिहास

D.Gukesh

D.Gukesh : भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है। जी हां ,बता दे… डी. गुकेश के FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 जीतने के बाद मां से फोन पर बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियों में मां से बात करते हुए गुकेश बहुत ही भावुक नजर आ रहे है। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।वह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर बन चुके है।D.Gukesh

सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियन शिप-2024 के फाइनल मुकाबले में भारत के 18 वर्षीय डोम्माराजू गुकेश को चीन के डिंग लिरेन को हराकर भारत के दूसरे एवं विश्व के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई दी है।D.Gukesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डोम्माराजू गुकेश की यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य भारतीय खेल प्रतिभाओं को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुकेश के स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।D.Gukesh

उल्लेखनीय है कि चेन्नई निवासी डी. गुकेश ने 18 साल आठ महीने 14 दिन की उम्र में यह खिताब जीत कर इतिहास रचा है। उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 22 वर्ष 6 माह 27 दिन की उम्र में खिताब जीता था। गुकेश से पहले भारत के विश्वनाथन आनंद (2000-2002 और 2007-2013) विश्व शतरंज चैंपियन रहे हैं।D.Gukesh

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक