February 7, 2025

D.Y.Chandrachud : अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद पर निर्णय करना कठिन था

D.Y.Chandrachud

D.Y.Chandrachud : चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने हाल ही में दिया गया एक भाषण खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद एक ऐसा मामला है, जिस पर निर्णय करना कठिन था। उन्होंने कहा कि इस मामले के हल के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी। सीजेआई चंद्रचूड़ खेड़ तालुका के अपने पैतृक गांव कन्हेरसर में एक सभा में बोल रहे थे।

चीफ जस्टिस ने कहा कि अक्सर हमारे पास मामले होते हैं, लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंचते। अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था। मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका हल खोजने की जरूरत है। सीजेआई ने कहा कि वह नियमित रूप से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास करें, यदि आपमें आस्था है, तो ईश्वर सदैव कोई रास्ता निकाल लेंगे।D.Y.Chandrachud

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक