February 5, 2025

Datia News: जमीनी विवाद पर धमकी देते दबंग का वीडियो वायरल, बुजुर्ग से कहा- तुमाओ वंश खत्मकर दें

datia news

Datia News : जमीनी विवाद को लेकर दबंग और बुजुर्ग का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें राजापुर सरपंच पत्ति कमरिया के द्वारा धमकी देने का दावा किया जा रहा है। इसमें वह कह रहा है, जा चीज को निपटा लो अच्छी बात है, आप जो समझ लो कि हमको दबा लो, झुका लो तो टस से मस नहीं होगा। हम मर सकते हैं झुक नहीं सकते। ये वादा है हमारा। कोई मर्द हो दतिया जिला का वो कह दे हमले रए जगह न उसको खत्म कर दें तो कमरिया नहीं कहना। हमाओ विध्वंस हो जाए लेकिन हम तुमाओ वंश खत्म कर दें। परमात्मा की कसम खा रए। तुमार एक-एक मौड़ा को खत्म कर दें।यह सीसीटीवी फुटेज का यह वीडियो 26 जुलाई का है, जिसमें दोनों लोगों के बीच बातचीत रिकॉर्ड हुई। Datia News

पकौड़िया महादेव निवासी रामकिशोर गुप्ता ने कोतवाली टीआई के नाम आवेदन देकर बताया कि, दतिया गिर्द में हवाई पट्टी के पास उनकी 29 बीजीन है। उक्त जमीन को उन्होंने राजापुर सरपंच पति बल्ली उर्फ कमलसिंह कमरिया को खेती करने बटाई पर दी थी। बल्ली ने उन्हें एक साल के रुपए दिए लेकिन अब 6-7 साल से खेती या बटाई का रुपया नहीं दे रहा है। कहता है कि यह खेत मेरे हो गए हैं।

तुम लोग रजिस्ट्री करवा दी और खेत पर नहीं आना। उसने बुजुर्ग रामकिशोर को जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने टीआई से न्याय दिलाने और जमीन छुड़वाने की मांग की है। मामले में कोतवाली टीआई धरिंद्र मिश्रा ने कहा- हमारे पास वीडियो व बुजुर्ग का आवेदन आया है। मामले की जांच कर रहे है। जो सामने आएगा, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। Datia News

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक