March 11, 2025

Datia News: हवाई फायर कर फैलायी दहशत, मारपीट कर की तोड़फोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

Datia News

Datia News : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में सिनावल थाना प्रभारी अरविन्द सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम रावरी में अहिरवार समाज के घर में मारपीट करने और वाहनों की तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपियों को सिनावल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Datia News

सिनावल थाना प्रभारी अरविन्द सिंह भदौरिया ने बताया ग्राम रावरी निवासी भगवान सिंह अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था 23 जुलाई रात 12 बजे रंजिश पर गांव के पाल समाज के लोगों द्वारा लाठी डंडा, सरिया बन्दूक, कट्टा लेकर आए। अहिरवार समाज के लोगों और महिलाओं की मारपीट की। मोहल्ले के कई घरों के दरवाजे तोड़ दिए। Datia News

घर के बाहर ऑटो एवं मोटरसाइकिल को डंडा व सरियों से क्षतिग्रस्त कर दिया। कट्टा व बन्दूक से हवाई फायर कर दहशत फैलाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी सोनू कुशवाहा और 6 को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। Datia Nes

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक