Death Due To Cold : मध्य प्रदेश में ठंड ने अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया है । इस बार भोपाल में जानलेवा ठ़़ड पड़ रही है। आपको बता दे फुटपाथ पर सो रहे 3 युवक की मौत हो गई है बताया जा रहा है । मौत तेज ठंड के कारण फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों की मौत ठंड के कारण हुई है।
दो मौत हनुमान गंज थाना क्षेत्र में हुईं और साथ ही,एक मौत कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 3,4 दिनों से एमपी के कई इलाकों में काड़के की ठंड पड़ रही है। धूप के साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है इससे और भी ठंड बड़ रही है।Death Due To Cold