Delhi Assembly Elections : दिल्ली का विधान सभा चुनाव निकट आ पहुंचा है। और नेता वोटर को लुभाने के लिए चुनावी वादे कर रहे है। अब केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से एक और नया वादा कर दिया है उन्होंन दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि आरडब्ल्यूए के तहत वो सिक्योरिटी गार्डें की नियुक्ति करेंगे।Delhi Assembly Elections
चुनावी मौसम में केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से एक और वादा कर दिया है।उन्होंने कहा है कि “बीजेपी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है । दिल्ली असुरक्षित महसूस कर रही है। मैने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि हमारी सरकार बनने पर हम आरडब्ल्यूए के तहत सिक्योरिटी गार्डें की नियुक्ति करेंगे।
साथ ही केजरीवाल ने कहा है “यहां की दो करोड़ जनता हमारा परिवार है। यहां किसी के दिल में तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है।तो हम चुप नहीं बैठ सकते, मैनें जगह -जगह लोगों को ये भरोसा दिलाया है, आम आदमी पार्टी की सरकारा बनेगी तो जितनी आरडब्ल्यूए है उनको अपने अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्डें अपांइट करने के दिल्ली सरकार की तरफ से उचित राशि दी जाएगी। इलाके के हिसाब से उसके मापदंड तय होंगे हम दिल्लीवासियों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं।साथ ही उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा” बीजेपी धरना पार्टी बन गई है।Delhi Assembly Elections