Delhi Assembly Elections : आज 8 फरवरी को दिल्ली विधान सभा के नतीजे आने थे। जिसकी मत गणना चल रही है।दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।यही नतीजे तय करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ो के अनुसार 8 वें दौर की मत गणना के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को अब तक 16,473 वोट मिले हैं। और वे भाजपा उम्मीदवार प्रवेश शर्मा से पीछे चल रहे हैं। अगर बात करे प्रवेश शर्मा की तो उन्हें अभी तक 16,903 वोट मिले हैं। और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित की तो उन्हें सिर्फ अभी तक 2,812 वोटों से पीछे चल रहे हैं।70 विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी 45 पर आगे चल रही है। और AAP 25 पर आगे है।कांग्रेस की अभी कोई भी सीट में बढ़ती नहीं दिखाई दे रही है।Delhi Assembly Elections
Delhi Assembly Elections :आज होगा फैसला किसकी होगी जीत और किस की होगी हार
- by ICJ24
- February 8, 2025
- Less than a minute
