February 5, 2025

Delhi CM Atishi : नि​जी आवास पर नजर आईं दिल्ली सीएम आति​शी

Delhi CM Atishi

Delhi CM Atishi : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने निजी आवास पर अपने सामान के साथ नजर आईं। मुख्यमंत्री आतिशी को पैक किए गए सामान के साथ एक फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए देखा गया। ये वही सामान हैं जिसे कल मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला गया था। आपको बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम हाउस खाली कर दिया है ।

लेकिन उसे लीगली वैसे खाली नहीं किया गया, जैसे करना चाहिए था। उन्होंने खानापूर्ति के लिए के लिए सीएम हाउस की चाबी वहां के सचिव को सौंप दी, जबकि इसे संबंधित पीडब्ल्यूडी अधिकारी को सौंपना चाहिए था। जिसके बाद दिल्ली की नई सीएम आति​शी अपने सामान के साथ कुछ इस तरह नजर आईं।Delhi CM Atishi





mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक