Delhi Elections : दिल्ली चुनाव के आते ही सियासत भी गरम हो गई है। महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगे प्रवेश वर्मा की मुश्किल और भी बढ़ती दिखाई दे रही है। सीएम अतिशी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को कैश बांटने का आरोप लगाया था । अब उसी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ईडी दफ्तर में जाकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करा दी है। सांसद संजय सिंह ने बताया ईडी ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है। और आधिकारिक रिसीविंग दे दी है।Delhi Elections
सीएम अतिशी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाते हुए कहा था की भाजपा नई दिल्ली में विधानसभा में लोगों के वोटर कार्ड देखकर कैश बांट रही हैं। उन्होंने एक फोटो को शेयर करते हुए इसका दावा किया था।Delhi Elections
Delhi Elections:प्रवेश वर्मा की कंप्लेंट करने ईडी दफ्तर पहुंचे सांसद संजय सिंह
- by ICJ24
- December 26, 2024
- Less than a minute