October 16, 2024

Delhi Government : दिल्ली सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को दी बड़ी राहत

Delhi Government

Delhi government : दीपावली से पहले दिल्ली सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि अब दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की आवश्यकता नहीं होगी। पहले DDA ने शर्त रखी थी कि इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को यह प्रमाणित करना होगा कि उनका मकान लैंड पुलिंग योजना के अंतर्गत नहीं आता।Delhi government

इस वजह से लोग बिजली कनेक्शन के लिए परेशानी का सामना कर रहे थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस शर्त को हटा दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि डिस्कॉम को कनेक्शन देने में सामान्यत 15 दिन का समय लगेगा। इस फैसले के बाद, जहां बिजली कनेक्शन न मिलने की समस्या थी, वहां भी अब बिजली पहुंचेगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से पहले से ही 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, जिससे लोगों को आर्थिक राहत भी मिलेगी।Delhi government

जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन माना जाता है शुभ