February 5, 2025

Delhi: संसद में धक्का मुक्की

Delhi

Delhi: बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गए बयान को लेकर विपक्ष के सांसद संसद में गुरुवार को
प्रदर्शन कर रहे थे और नारे लगा रहे ​थे। बीजेपी और कांग्रेस सांसद आमने—सामने थे और दोनो तरफ नारेबाजियाँ हो रहीं थीं कि इसी बीच धक्का मुक्की हो गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। धक्का मुक्की में संसद भवन की सीढ़ियों से गिरकर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए हैं। प्रताप सारंगी को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। आरएसएस के प्रचारक रहे 69 वर्षीय प्रताप सारंगी ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट से दूसरी बार के सांसद चुने गए हैं। प्रताप सारंगी प्रताप सारंगी अपने सादगीपूर्ण जीवन और प्रचार की अनूठी शैली की वजह से भी चर्चा में रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी को ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिसकी वजह से उन्हें चोट लग गई, मैं सीढ़ियों पर खड़ा था उसी समय राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दे दिया और वो अचानक मेरे ऊपर गिर गए जिस कारण मैं भी गिर गया और चोट का शिकार हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में घटे इस घटनाक्रम के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत की और उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए हाल चाल पूछा। संसद में हुए इस धक्का मुक्की मामले टीडीपी सांसद वायरेड्डी शबरी और बीजेपी सांसद बांसूरी स्वराज राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी। Delhi

राहुल गांधी की सफाई
धक्का मुक्की कांड के जवाब में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि धक्का मुक्की बीजेपी सांसदों की ओर से की गई थी। प्रताप सारंगी के द्वारा लगाये गये आरोप के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि सबकुछ कैमरे में कैद है। मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था कि तभी बीजेपी के सांसदों की ओर सेे धक्का-मुक्कीने की गई मुझे धकेला और धमकाया भी गया। मेरे साथ—साथ मल्लिकार्जुन खरगे जी को भी धक्का दिया। परंतु धक्का-मुक्की से हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता, बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते। आगे उन्होंने कहा कि मैं संसद के अंदर जाना चाह रहा था, जो कि मेरा अधिकार है मुझे संसद के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की गई और बीजेपी के सांसदों द्वारा ही धक्का-मुक्की की गई। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद परिसर में हुई इस घटना की शिकायत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत की है एवं इसकी जाँच के लिए अनुरोध भी किया है। Delhi

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक