February 5, 2025

Dewas News : जान हथेली पर रखकर स्कूल जा रहे स्टूडेंट्स, पुल पर भरा पानी

Dewas News

जामनेर नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी छात्र-छात्राएं और ग्रामीण कर रहे पुल पार

खातेगांव के जियागांव में एक और तस्वीर सामने निकल कर आई है जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जियागांव के विद्यार्थी जामनेर नदी पार करते दिखाई दिए। ये यहां जिंदगी और मौत के बीच से जामनेर नदी की पुलिया पार कर रहे हैं।

Dewas News: खातेगांव क्षेत्र में रेलिंग विहीन पुल-पुलिया और रपटों से यात्री वाहनों, भारी वाहनों और अन्य दो चार पहिया वाहनों के गिरने से सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों में रोष है। जियागांव मे जामनेर नदी के पुल पर पानी का बहाव तेज हो गया। उसके बाद भी पुल से छात्र- छात्राएं ग्रामीण पानी के बीच से पुल पर चलकर जान हथेली पर रखकर पुल पार करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और एक हफ्ते से ऊपर हो गए लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। पुलिया में बड़ी-बड़ी लकड़ियां फसी हुई हैं जिससे पानी पुलिया में बनी कोठियों से नहीं निकल पा रहा है। Dewas News

नदी पुल रेलिंग विहीन
खातेगांव से नसरुल्लागंज मार्ग पर जामनेर नदी पुल रेलिंग विहीन है। इस मार्ग का कायाकल्प हो जाने के बाद इस पुल से होकर प्रतिदिन सैकड़ों दुपहिया और भारी वाहनों सहित यात्री बसें इस पुल से होकर तेज गति से गुजरते हैं। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण गंभीर हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। बारिश के दिनों में नदी के तेज बहाव के कारण इस पुल के दोनों तरफ लगातार कटाव बनते जा रहे हैं जिससे पुल को क्षति पहुंच रही है वहीं पुल स्पीड बेकरों का भी अभाव है, बारिश के दिनों में पुल रेलिंग विहीन है। जो किसी बड़ी गंभीर दुर्घटना की ओर इंगित करता है।

गौरतलब है कि पूर्व में इस पुल से अनेक वाहनों के गिर जाने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार जामनेर नदी से कुछ दूरी पर स्थित गोनी नदी के विभिन्न पुल पर भी हादसे हो चुके हैं इसमें अनेक लोग अपनी जान गवां चुके हैं इधर हरणगांव, दिपगांव, ओकारा तथा अन्य पहुंच मार्ग की स्थिति नदियों के रपटों में गाद व कचरा जमने से इसका तल ऊंचा हो गया है और थोड़ी बहुत बारिश में ही रास्ता टूट जाता है इस कारण बारिश के दिनों में कई बार लोगों को कई घंटों तक नदी उतरने का इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं रपटे पूरी तरह जर्जर हालत में है इनके दोनों ओर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिससे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है। Dewas News

सड़कें, रपटे और पुलों की हालत जर्जर

लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें, रपटे और पुलों की हालत जर्जर हालत में है। अनेक पुल- पुलिया रेलिंग विहीन हैं। भंवरास- संदलपुर मार्ग को जोड़ने वाला पुल भी बारिश के दिनों में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस पुल से भी प्रतिदिन अनेक ग्रामीण छात्र-छात्राएं पानी होने के बावजूद भी पुल से गुजर रहे हैं। आसपास बड़े-बड़े गड्ढे भी हो चुके हैं। Dewas News

राहुल इनानिया ने बताया आजादी से अब तक खातेगांव का प्रतिनिधित्व बीजेपी के विधायकों ने किया लेकिन आज भी बच्चों को जान पर खेल कर निकलना पड़ता है। यह हमारा दुर्भाग्य है, जिसमें बेटियों को जान पर खेल कर नदियों को पार करना पढ़ना लिखना स्कूल जाना पड़ता है। Dewas News

खातेगांव विधानसभा केजियागांव में जामनेर नदी की पुलिया पर से पानी मे से बच्चे निकल रहे थे और एक हफ्ते से ऊपर हो गए लेकिन किसी का ध्यान इस और नही गया पुलिया में बड़े—बड़े लकड़ियां फंसी हुई हैं जिससे पानी पुलिया में बनी कोठियों से नही निकल पा रहा है। Dewas News

वहीं राहुल इनानिया ने बताया है कि शासन प्रशासन ध्यान ही नहीं दे रहा जब कोई बड़ी घटना होगी तो घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग सामने आएंगे मेरा निवेदन है कि जिला कलेक्टर इस ओर ध्यान दें और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें। Dewas News

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक