November 21, 2024

Diwali 2024 : दिवाली पर इन फैशन टिप्स को फोलो कर,दिखे स्टाइलिश

Diwali 2024

Diwali 2024 : आज के समय में हर एक के ऊपर स्टाइलिश दिखने का भूत सवार है । दिवाली आते ही हर किसी के मन में यही ख्याल आता है कि इस बार ऐसा क्या पहनें कि सबकी निगाहें हम पर टिक जाएं। इस साल फैशन इंडस्ट्री में कई नए ट्रेंड्स देखने को मिले हैं, जो आपको एक यूनिक और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। आइए जानते हैं 2024 के दिवाली फैशन के खास टिप्स और ट्रेंड्स जिनसे आप बन सकते हैं इस दिवाली के स्टार।Diwali 2024

इंडो-वेस्टर्न लुक का जादू


इस साल इंडो-वेस्टर्न का क्रेज है। ट्रेंड में ढीले शरारा पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप या लॉन्ग केप्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। आप एम्ब्रॉयडरी वाली बेल्ट के साथ धोती पैंट और कुर्ती का फ्यूजन भी ट्राई कर सकते हैं।Diwali 2024

सिल्क और बनारसी के साथ मॉडर्न ट्विस्ट


सिल्क और बनारसी साड़ी हमेशा से दिवाली पर एक क्लासिक चॉइस रही है, लेकिन इस बार इसे थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट देकर पहना जा रहा है। बेल्टेड साड़ी या फिर रफ़ल बॉर्डर के साथ बनारसी साड़ी आपके लुक में एलिगेंस और स्टाइल का परफेक्ट मिक्स देगी।Diwali 2024

लहंगा – अलग अंदाज़ में


दिवाली पर लहंगा एक खूबसूरत विकल्प है। इस साल फ्लेयर्ड स्कर्ट्स के साथ मिरर वर्क ब्लाउज़ या शीयर नेट दुपट्टे का ट्रेंड है। आप कुर्ता लहंगा स्टाइल में भी कुछ नए डिज़ाइन आज़मा सकते हैं, जिससे ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी मिले।Diwali 2024

ज्वेलरी – मिनिमलिस्ट लेकिन स्टाइलिश

इस साल ज्वेलरी में मिनिमलिस्ट डिजाइन का ट्रेंड है। हैवी सेट की जगह आप स्टेटमेंट झुमके, चोकर, या हल्की पायल चुन सकते हैं। मिरर वर्क या ऑक्सिडाइज़्ड सिल्वर ज्वेलरी भी खास पसंद की जा रही है।

फुटवियर – स्टाइल के साथ कम्फर्ट

दिवाली पर फैशन और कम्फर्ट का ध्यान रखें। कोल्हापुरी चप्पल, जूतियां, या फिर हील्स के साथ वर्क किए हुए फुटवियर इस सीजन में चलन में हैं। यदि आप इंडो-वेस्टर्न लुक चुनते हैं, तो वेस्टर्न स्टाइल सैंडल भी अच्छे लगेंगे।

मेकअप – लाइट और फ्रेश लुक
इस दिवाली पर नैचुरल और लाइट मेकअप का ट्रेंड है। न्यूड शेड्स की लिपस्टिक, हल्की आईलाइनर, और नैचुरल ब्लश आपको खूबसूरत बनाएगा। अगर चाहें तो हल्का गोल्डन या शिमरी आईशैडो भी लगा सकते हैं।Diwali 2024

    image source google

    नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया ट्रंप की जीत का भारत पर क्या होगा असर? जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा