December 4, 2024

Donald Trump : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा से बंधक इजराइली नागरिकों की तत्काल रिहाई की मांग

Donald Trump

Donald Trump : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों की तत्काल रिहाई की मांग कर सोशल मीडिया पर कहा कि अगर ये बंधक 20 जनवरी 2025 (उनके राष्ट्रपति पदभार संभालने की तारीख) से पहले रिहा नहीं किए गए, तो मध्य पूर्व में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें अमेरिका के इतिहास में सबसे कठोर सजा दी जाएगी।उन्होंने इसे मानवता का विषय बताया ।आपको बात दे इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जेांग ने ट्रंप की टिप्पाणियों का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ,धन्यवाद और आपको आशीर्वाद श्रीमान राष्ट्रपति-चुनाव @realDonaldTrump। हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे भाई-बहन जल्द ही घर लौटें।”Donald Trump

जब तक हमास पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता युद्ध जारी रहेगा
कई समय से इजरायल के बीच जंग जारी है 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर अब तक का सबसे घाटक हमला किया इजरायली आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार हमले 1,208 मौतें हुईं ,जिसमें ज्यादातर नागरिक थे वहीं हमास की मांग हैं। कि इजरायली सेना गाजा से चला जाए । वो बंधको के बदले फलस्तीनी कैदियों को रिहाई की मांग कर रहा है। हमास की मांग इजरायल के प्रंधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता युद्ध जारी रहेगा।Donald Trump

आपको बता दें ,गाजा पट्टी की हालत खराब हो चुकी है। जीवनयापन की चीजे खत्म हो चुकी है । लाखों लोग घर से भागने के लिए मजबूर हो गए है।Donald Trump


					
13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?