February 5, 2025

Donald Trump US News : क्या है DEI सरकारी एजेंसियां जिस पर ट्रंप ने लगाई रोक

Donald Trump US News

Donald Trump US News : जब से अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनी है। तब से एक खास मकसद के लिए काम कर रही एजेंसियां खतरे में आ गई है।कहें तो ये एजेंसियां की लगभग बंद होने की कगार पर आ चुकी हैं।DEI (डायवर्सिटी, इक्विटी और इनक्लूजन )यानी बराबरी के लिए काम कर रही सरकारी संस्थाओं को अमेरिकी प्रसाशन ने नोटिस भेज दिया है कि इन सरकारी संस्थाओं में काम कर रहे लोग छुट्टी पर चले जाएं।और इन सभी एजेंसियों पर रोक लगाने की बात कि बता दें,इनकी वेबसाइट्स भी बंद हो चुकी है।Donald Trump US News

डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के नेता एलन मस्क ने इन डीईआई एजेंसियां को रेसिज्म यानी नस्लवाद का दूसरा नाम कह दिया है। रेसिज्म मतलब गोरा काले का भेद से है। डीईआई एजेंसियों पर आरोप है कि ये लोग इसका सहारा लेकर एक दूसरी तरह का रेसिज्म शुरू कर रही हैं। ये लोग गोरे अमेरिकी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।खासतौर पर उन लोगों को जो काबिल हैं,ताकि अमेरिका अपना सुपर पावर का पद खो दे।Donald Trump US News

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक