December 23, 2024

Drishti IAS ने किया मृतक छात्रों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान, दिव्य​कीर्ति ने जारी प्रेस नोट

Drishti IAS

Drishti IAS : दिल्ली Delhi Coaching Incident में बेसमेंट में यूपीएससी के छात्रों की डूबने से मौत हुक्मरानों के लिए एक चेतावनी है। छात्रों का विरोध प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि आने वाले दिनों में हालात नहीं बदले तो परिस्थितियां अवश्य ही बदल जाएंगी। Drishti IAS

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत के बाद सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस ने मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। दृष्टि आईएएस विकास दिव्य​कीर्ति ने प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दी है। Drishti IAS

उन्होंने लिखा—
पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।

हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।

इसके अतिरिक्त, Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएँ उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। Drishti IAS

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत