December 23, 2024

Earthquake In Japan : हिली जापान की धरती, भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake In Japan

Earthquake In Japan : जापान में धरती अचानक हिल गई। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। भूकंप के साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। Earthquake In Japan

भूकंप के ये झटके जापान के क्यूशु और शिकोकू द्वीपों पर महसूस किए गए हैं। भूकंप के साथ ही जापान के कई तटीय इलाकों मिायजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। क्यूशु के मियाजाकी में समुद्र की 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरे उठती देखी गईं हैं। फिलहाल हर ओर इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।Earthquake In Japan

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत