February 7, 2025

Elon Musk : ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी ने एलन मस्क को कहें अपशब्द…

Elon Musk

Elon Musk : ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को G20 कार्यक्रम में Tesla के CEO एलन मस्क को अपशब्द कहें वो उन्होंने कहा में तुमसे नहीं ….एलन मस्क आपको बता दे. जान्जा लूला ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी है जब वो एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी उस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत खबरों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर नियंत्रित करने की जरुरत पर बात कर रही थी ।तभी एक जहाज की आवाज़ आती है।
उसी वक्त उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, मु़झे लगा एलन मस्क है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं तुमसे नहीं डरती ,फ….यू एलॉन मस्क”उनकी इस बात को लेकर मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक हंसी की इमोजी भेजी है।साथ ही एक अन्य पोस्ट पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ब्राजील में वो अगला चुनाव वो हारने जा रही है…ब्रजील में फेक न्यूज फैलाने के लिए पहले 1 महीनें के लिए Xको निलंबित कर दिया था।

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक