September 16, 2024

First International Solar Festival : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- लाखों भारतीय प्रतिदिन सूर्य का जाप करते हैं

First International Solar Festival

First International Solar Festival : प्रथम अंतरराष्ट्रीय सौर महोत्सव का गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आगाज हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक वीडियो संदेश जारी किया।

प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सौर महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आप सभी का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सौर महोत्सव में स्वागत करते हुए प्रसन्न हूं। मैं इस अद्भुत पहल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को बधाई देता हूं। वेद हजारों वर्ष पहले रचित ग्रंथ हैं। वेदों के सबसे लोकप्रिय मंत्रों में से एक सूर्य के बारे में है। आज भी लाखों भारतीय प्रतिदिन इसका जाप करते हैं, दुनिया भर में कई संस्कृतियों ने अपने-अपने तरीके से सूर्य का सम्मान किया है। अधिकांश क्षेत्रों में सूर्य से संबंधित त्यौहार भी मनाए जाते हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय सौर महोत्सव पूरी दुनिया को सूर्य के प्रभाव का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाता है। यह एक ऐसा त्यौहार है जो हमें एक बेहतर ग्रह बनाने में मदद करेगा।” First International Solar Festival

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich