GST Council : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई । बात दें,इस काउंसिल में कई मुख्य निर्णय लिए गए कई चीजों पर जीएसटी में कटौती की गई तो कई सामान पर इसे बढा दिया गया। मीटिंग खत्म होने के बाद क्या फैसले लिए गए इस की जानकारी साझा की। इस बार हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स को कम करने की उम्मीद थी।लेकिन फिलहाल इस विषय पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया हैं।GST Council
चावल पर घटी टैक्स की दर
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल में फोर्टिफाइट चावल पर टैक्स की दर को 18 फीसदी से कम कर के 5 फीसदी कर दिया हैं।
जीन थेरेपी
इस बार जीन थेरेपी को पूरी तरह से GST मुक्त कर दिया है। सीतीरमण ने कहा है अब से जीन थेरेपी पर कोई भी GST नहीं लगाई गई है।इस पूरे तरीके से खत्म कर दिया हैं।
काली मिर्च और किशमिश
काली मिर्च और किशमिश को अगर कोई किसान बेचता है तो इस पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।
उधारकर्ता
बैंको या किसी भी वित्तीय संस्थानो से कर्ज (उधार) लेने वालो व्यक्ति पर लगाए गए दंडात्मक शुल्क पर कोई जीएसटी नहीं लगेगी।
टीओआई के अनुसार 50% से ज्यादा फ्लाई ऐश वाले ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स को HS कोड 6815 के तहत रखा गया है. इसलिए इस पर पहले की जगह टैक्स घट कर कम लगेगा पहले इस टैक्स 18% था। जो की घटकर 12% हो गया हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों
इस बार वित्तमंत्री ने यूज्ड कारों इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाने का निर्णय लिया हैं।GST Council
बीमा प्रीमियम पर टैक्स में कटौती
बीमा प्रीमियम को लेकर वित्त मंत्री ने कहा है कि,जीएसटी परिषद ने बीमा प्रीमियम पर टैक्स में कटौती पर अभी कोई फैसला नहीं लिया हैं। इसके पीछे का कारण इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा के कई सुझावों का इंतजार हैं। इस पर GoM को कुछ समय चाहिए। पहले जीओएम इसे फाइनल करेगा।GST Council
फूड डिलीवरी ऐप
फूड डिलीवरी ऐप स्विगी और जोमैटो को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि फूड डिलीवरी ऐप पर जीएसटी को अभी हाल में टाल दिया गया। इस पर टैक्स लगाना चाहिए या नहीं इस पर विस्तार चर्चा की गई पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया हैं।
पॉपकॉर्न पर 5 फीसदी टैक्स
सॉल्टेड पॉपकॉर्न पर 5 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला लिया गया हैं। लेकिन कैरामेलाइज्ड पॉपकॉर्न पर इसका रेट अलग होगा।GST Council