January 14, 2025

Hatha Yogi Baba Mahakumbh 2025 :यूटय्बर के सावलों से परेशान बाबा को आया गुस्सा,अपने चिमटे से कर दी यूटय्बर की पिटाई

Hatha Yogi Baba Mahakumbh 2025

Hatha Yogi Baba Mahakumbh 2025 : आज से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है।देश विदेश से इस महाकुंभ को देखने लोग आ रहे हैं।आपको महाकुंभ कई अगल -अगल बाबा साधु देखने मिल जाएंगे। महाकुंभ की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा यूट्यूबर को अपने चिमटे से पीटते नजर आ रहे हैं। साथ ही यूटय्बर को डांटते हुए वीडियो में वो कह रहे है कि फालतू के सवाल पूछना बंद करें।
पूरा मामला
आपको बता दें,सोशल मीडिया पर एक बाबा अपने चिमटे से एक यूटय्बर को पीटते नजर आ रहे हैं।इन बाबा का नाम महाकाल गिरि बाबा उर्फ हठ योगी बाबा है। जिनसें एक यूटय्बर सवाल पूछ रहा था। बाबा यूटय्बर के सावलों से परेशान होकर गुस्से में आ गए और अपने चिमटे से यूटय्बर को पीटते हुए उसे पंडाल से बाहर निकाल दिया और कहने लगे की फालतू के सवाल पूछना बंद करें।Hatha Yogi Baba Mahakumbh 2025









makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश