HimachalPradesh : हिमाचल प्रेदश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर आज हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। हिंदू संगठन के लोग बड़ी तादाद में जुटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी बैरिकेड हटाने के बाद मस्जिद की तरफ आगे बढ़ रहे है।
हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने दोबारा सख्ती अपनाई। इस वजह से प्रदर्शनकारी दोबारा आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। धक्का मुक्की में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।