December 23, 2024

Independence Day: श्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, ऋषिकेश में फहराया गया तिरंगा

Independence Day

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्री बद्रीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, उखीमठ कार्यालय सहित मंदिर समिति देहरादून कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी विश्राम गृहों तथा कार्यालयों, संस्कृत विद्यालयों-महाविद्यालयों में उत्साह पूर्वक झंडारोहण किया। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के पर्व के दिन मंदिरों में देश की खुशहाली हेतु प्रार्थना की तथा विशेष पूजा-अर्चना भी संपन्न की गयी।

श्री बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में सभी श्रद्धालुओं, तथा मंदिर समिति कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

श्री बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर झंडारोहण किया। इस अवसर पर बीकेटीसी के नवनियुक्त मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल झंडारोहण कार्यक्रम में भागीदार रहे। Independence Day

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत