December 22, 2024

IPL vs PSL 2025: IPL ने नहीं दिया भाव PSLसाध रहा संपर्क

IPL vs PSL 2025


IPL vs PSL 2025: IPL और PSL के बीच टकराव

अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। जबकि इसी समय हर साल PSL कराया जाता है। मगर अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी की वजह से PSL को आगे बढ़ाया जाना संभव है और पीएसएल अगले साल मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा। इसी दौरान IPL भी होगा। ऐसे में IPL और PSL के बीच टकराव होने की संपूर्ण संभावना है। इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का 2025 का सीजन एक साथ खेले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि विदेशी खिलाड़ी IPL को ज्यादा महत्तव देते हैं और उन​की पहली पसंद आईपीएल ही है क्योंकि IPL से उन्हें तगड़ा पैसा मिलता है। IPL vs PSL 2025

अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार
आईपीएल की ब्रांड वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये से आगे जा चुकी है। इसकी तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की ब्रांड वैल्यू महज 2,700 करोड़ रुपये है। दोनों लीगों में जमीन-आसमान का अंतर नजर आता है। वहीं IPL ज्यादा पैसों की डिमांड के चलते जिन खिलाड़ियों को IPL में कोई भाव नहीं मिला। ऐसी स्थिति में PSL के पास उन खिलाड़ियों को चुनने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है PSL में उन खिलाड़ियों को खेलने का ऑफर दिया जा रहा है पाकिस्तान इन दिग्गजों को मोटी रकम देने को तैयार है। इसके लिए IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। IPL vs PSL 2025

आईपीएल नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी नहीं बिक पाए थे। इन खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, केन विलियमसन, आदिल राशिद, एलेक्स केरी, केशव महाराज, शाई होप, डोनोवन फेरारा, डेरिल मिशेल, जॉनी बेयरस्टो, अकील हुसैन आदि जैसे बेहतरीन प्लेयर्स शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएसएल की टीमों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करे जिससे PSL 2025 के लिए से खिलाड़ी उपलब्ध हो सकें। पाकिस्तान सुपर लीग अगले साल 2025 में होगा। पहला मैच 7 मई 2025 को होना तय है। पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच पिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL vs PSL 2025

सैलरी कैप बढ़ाने की तैयारी
पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों को रिझाने के लिए सैलरी कैप बढ़ाये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ये भी बताया जा रहा कि PCB मार्की प्लेयर्स को 2.9-3.8 करोड़ रुपये तक सैलरी देने पर विचार किया जा रहा है। IPL vs PSL 2025

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ