January 4, 2025

ISRO Satellite Launch : ISRO ने दुनिया में लहराया अपना परचम,अंतरिक्ष में बजेगी अब मोबाइल फोन की घंटी,

ISRO Satellite Launch

ISRO Satellite Launch भारत के ISRO ने दुनिया में अपना तहलका मचाकर रखा है। भारत की स्पेस तकनीक का,आज पूरी दुनिया लोहा मान रही है। लगातार भारत का ISRO इसमें तरक्की पर तरक्की करता नजर आ रहा है। बता दें,भारत फरवरी या मार्च में एक अमेरिकी संचार उपग्रह लॉन्च करने जा रहा है, जो सीधे अंतरिक्ष से मोबाइल फोन पर कॉल करने की सुविधा देगा । यह नई और आधुनिक तकनीक आधारित टेलीफोनी को और उन्नत बनाएगी इससे पहले भारत ने केवल छोटी अमेरिकी सैटेलाइट को लॉन्च किया है लेकिन इस बार भारत एक विशाल अमेरिकी संचार सैटेलाइट को लॉन्च करेगा।ISRO Satellite Launch

कितना होगा सैटेलाइट का वजन और एंटीना

इस मिशन में AST Space Mobile कंपनी अहम भूमिका निभा रही है। यह कंपनी नई तकनीक के द्वारा सैटेलाइट को सीधे स्मार्टफोन से जोड़ने की योजना बना रही है।इस सैटेलाइट का का एंटीना करीब 64 वर्ग मीटर का होगा जो फुटबॉल मैदान के आकार के बराबर है।इस सैटेलाइट का वजन लगभग 6000 किलोग्राम होगा इस श्री हरिकोटा से इसरो LVM-3 रॉकेट (बाहुबली) के माध्यम से निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा.ISRO Satellite Launch

क्या है उदेश्य
यह कदम उठाने के पीछे AST Space Mobile का उदेश्य ग्लोबल कनेक्टिविटी गैप को पूरी तरह से खत्म करना है।AST Space Mobile कंपनी यह दावा करती है कि उनकी इस तकनीक से किसी भी स्मार्टफोन को सीधा इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी। यह तकनीक उस क्षेत्र में भी काम करेगी जहां पारंपरिक टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर विफल हो गया है या वहां उपलब्ध नहीं है। यह ISRO के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे अमेरिकी कंपनियों का भारत के रॉकेट और लॉन्च सिस्टम पर भरोसा बढ़ेगा।ISRO Satellite Launch

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश