Jaisalmer Tubewell : राजस्थान के जैसलमेर में बीते तीन दिनों से जमीन से निकल रहा पानी का प्रवाह सोमवार की सुबह थम गया, जिसके बाद जिला प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इसकी पुष्टि जिला कलेक्टर ने की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो प्रभावित क्षेत्र में न जाएं।Jaisalmer Tubewell
जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में बीते तीन दिनों से ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक ही गैस के साथ जल की धारा फूट पड़ी थी, पानी की धार इतनी तेज थी कि गड्ढे में खुदाई कर रही मशीन भी समां गए थे। पानी की जलधारा से कई किलोमीटर पानी से खेत भर गए हैं। आसपास के लोग डरे हुए हैं। भूगर्भशास्त्रियों का कहना है कि इस स्थान पर पहले विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी थी। सरस्वती नदी का चैनल हो सकता है।Jaisalmer Tubewell