February 5, 2025

Jake Paul VS Mike Tyson : जेक पॉल के खिलाफ फाइट के बाद माइक टायसन ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

Jake Paul VS Mike Tyson

Jake Paul VS Mike Tyson : माइक टायसन ने जेक पॉल के खिलाफ अपनी फाइट के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और अपने हेल्थ इशू पर बात की… टायसन ने इस पोस्ट में लिखा, यह उन स‍िचुएशनंस में से एक है जब आप हार गए लेकिन फिर भी जीत गए, मैं पिछली रात के लिए आभारी हूं, आखिरी बार रिंग में उतरने का कोई अफसोस नहीं है.Jake Paul VS Mike Tyson

मैं जून में लगभग मर ही गया था। 8 बार खून चढ़ाया यानि ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। अस्पताल में अपना आधा खून और 25 पाउंड वजन गंवा दिया। फ‍िर इस फाइट के लिए हेल्दी होने के लिए संघर्ष करना पड़ा, इसलिए मैं जीत गया. आपको बता दें कि world famous fighter माइक टायसन को जेक पॉल के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा है।Jake Paul VS Mike Tyson

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक