Jaya Kishori : Spiritual Preacher and Singer जया किशोरी हमेशा अपने उपदेशों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है । लेकिन इस बार जया किशोरी जी का कोई उपदेश नहीं बल्कि उनका महंगा हैंडबैग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है अभी हाल ही में जया किशोरी एयरपोर्ट पर एक ब्रांडेड बैग साथ नजर आई जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है । यह एक कस्टमाइज्ड डिओर की बैग है । लोगों का कहना है दुनिया को वैराग्य का ज्ञान देने वाली जया किशोरी खुद इतने महंगे हैंडबैग का उपयोग करती है । ,साथ ही लोगों का दावा है कि इस बैग को बनाने में गाय की चमड़ी का इस्तेमाल होता है जिस कारण विवाद और भड़क गया है। Jaya Kishori
इसी बात को लेकर अब आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी का कहना है, “बैग एक कस्टमाइज्ड बैग है. इसमें कोई चमड़ा नहीं है और कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी इच्छानुसार बनवा सकते हैं. उस पर मेरा नाम भी लिखा है कि मैंने कभी चमड़े का उपयोग नहीं किया है और न ही कभी करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा जिन लोगों ने मेरी कथा सुनी है उन्हें पता है की मैंने कुछ भी त्याग नहीं किया है, तो मैंआपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? पहले दिन से ही मैने clear रखा है मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं, मैं एक सामान्य लड़की हूं । एक सामान्य घर में रहती हूं अपने परिवार के साथ. मैंयुवाओं से भी यही कहता हूं कि आप कड़ी मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छा जीवन दें, अपने परिवार को एक अच्छा जीवन दें और अपने सपनों को पूरा करें.Jaya Kishori