February 5, 2025

Jhansi News : क्लासरूम में पोर्न वीडियो देख रहा था टीचर,बच्चें ने पकड़ा रंगेहाथ तो,गुस्साए टीचर ने बच्चे को…

Jhansi News

Jhansi News : यूपी के झांसी शहर से एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्राइवेट स्कूल के दूसरी क्लास में पढ़ रहे बच्चे को स्कूल टीचर ने बेरहमी से मारा ,बच्चें को मारने के पीछे की वजह सुनकर आप दंग रह जाएंगे।जी हां, बताया जा रहा है कि टीचर स्कूल में बैठकर अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहा था उसे ऐसा करते हुए एक बच्चें ने देख लिया और अपने दोस्तों को टीचर की इस हरकत के बारे में बताया, और बच्चें टीचर की इस हरकत के बाद से टीचर को देखकर हंस रहे थे। इस बात से नाराज होकर टीचर ने बच्चे की बुरी तरह पटाई कर दी।Jhansi News
बच्चे के पिता ने टीचर की पुलिस स्टेशन में की शिकायत दर्ज
जब बच्चे के पिता को इस बारे में पता चला तो उसके पिता ने टीचर की शिकायत पुलिस में कर दी बच्चे के पिता का कहना है, टीचर ने मेरे बेटे के बाल पकड़े और उसका सिर दीवार पर पटक दिया , जिससे बच्चे के कान में चोट लग गई है साथ बच्चे के पिता ने टीचर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने की भी बात बताई है और बच्चे को बेंत से पीटा।पुलिस ने बच्चे की पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर टीजर को गिरफ्तार कर लिया है।Jhansi News


					
mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक