February 5, 2025

Kedarnatha Dham:साढ़े 19 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए बाबा केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ के दर्शन

Kedarnatha Dham

श्रावण के दूसरे सोमवार उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Kedarnatha Dham: श्री केदारनाथ/ बद्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री तथा स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया इस अवसर पर भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गयी। श्री बदरीनाथ धाम स्थित आदि केदारेश्वर मंदिर में मंदिर समिति कर्मचारियों ने प्रसाद वितरण किया गया। Kedarnatha Dham

बरसात के बाद भी पहुंच रहे तीर्थयात्री
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम में अभी तक साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये हैं जिनमें से रिकॉर्ड पौने ग्यारह लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं वहीं बरसात के बावजूद तीर्थयात्रियों के पहुंचने का क्रम जारी है। Kedarnatha Dham

उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति तथा मौसम के पूर्वानुमान का भी ध्यान रखें तथा सुगम तथा सुरक्षित रूप से यात्रा हो सके

केदारनाथ धाम भगवान श्री महादेव का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है यहां हर साल बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शनों के पहुंचते हैं। माना जाता है कि बाबा अपने भक्तों के मनोकामना अवश्य ही पूरी करते हैं। बर्फीली वादियों के बीच केदारनाथ धाम के दर्शन करना बेहद ही कठिन है, किंतु बाबा महादेव के दर्शनों के लिए भक्त कठिन रास्तों को पार करते हुए यहां पहुंचते हैं। Kedarnatha Dham:

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक