Khan Sir : बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त प्रथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर पटना में विधार्थी विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़को पर उतर आए है। साथ ही छात्रों का साथ देने के लिए प्रसिद्ध शिक्षक खान सर भी छात्रों के साथ नजर आए । ऐसे में खबर आई है की खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । और रिहा भी कर दिया है। लेकिन पुलिस ने यह खबर को अफवाह बताया है। पुलिस ने कहा, खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया ।Khan Sir
मीडिया से क्या बोला खान सर ने
शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, “.यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें परीक्षा से ठीक एक सप्ताह पहले चाणक्य की धरती पर अपनी मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि (BPSC के)अध्यक्ष यह कहें कि सामान्यीकरण नहीं होगा और परीक्षाएं एक ही पाली में होंगी और सभी छात्रों को एक ही पेपर दिया जाएगा. हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक सामान्यीकरण को हटाने का आश्वासन नहीं मिल जाता.”Khan Sir
Khan Sir : शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा,यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण…
- by ICJ24
- December 7, 2024
- Less than a minute