Khandwa News: खड़वा में एक मुस्लिम व्यक्ति को धमकाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम व्यक्ति ने मुस्लिम धर्म को छोड़ सनातन धर्म की तरफ अपना रूख कर लिया हैं।इमरान ने जब से सनातन धर्म को अपनाया कर अपना नाम ईश्वर रखा है तब से उसे धमकी मिलने लगी है।Khandwa News
चार दिन पहले इस्लाम धर्म को छोड़कर इमरान से ईश्वर बने व्यक्ति को उसके मकान मालिक इफ्तिखार खां ने उसके साथ मरापीट कि साथ ही उसकी पत्नी के साथ छेड़ेछाड़ की उसे और उसकी पत्नी को धमकी दी।कि अगर 24 घंटे के अंदर उसने इस्लाम फिर से नहीं काबूल किया तो उसे जान से खत्म कर दिया जाएगा।वही इमरान से ईश्वर बने व्यक्ति का कहना है कि मैंने धर्म परिवर्तन अपनी इच्छा से किया है। मैं किसी से डरने वाला नहीं। इस घटना को लेकर व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।पुलिस ने मालिक इफ्तेखार के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने और छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।Khandwa News
क्या है पूरा मामला
महाकुंभ से प्रभावित होकर इमरान ने चार दिन पहले अपना धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम को छोड़ सनातन धर्म अपना लिया है और अपना नाम इमरान से ईश्वर रख लिया। इसके बाद से उसे कई लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात जब युवक की पत्नी अकेली थी तो उसके मकान मालिक ने घर में घुसकर महिला को धमकाते हुए कहा ,हिन्दू धर्म क्यों अपनाया और महिला की कलाई पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा,और कहा, कि अगर वो पति को इस्लाम फिर से काबूल नहीं करवाई तो महिला को अपनी पत्नी बना कर अपने साथ रखने की बात कही।Khandwa News