kokkata RG Kar Rape Murder Case : कोककाता आरजी कर रेप हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को शनिवार को कोर्ट में दोषी करार दे दिया गया था। और आज सोमवार को आरोपी संजय रॉय को कोलकता की एक सत्र अदालत ने अजीवन कारावास की सजा सुना दी है। सियालदह के जज अनिरबन दास ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की यह दुर्लभतम मामला है।और आरोपी को अजीवन कारावास की सजा देने के साथ ही अदालत ने यह भी फैसला सुनाया है कि पीड़िता के माता पिता 17 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा। अदालत ने मामले में दोषी पर 50,00 का जुर्माना भी लगाया ।kokkata RG Kar Rape Murder Case
कोर्ट के फैसले के बाद जूनियर डॉक्टरों का कोर्ट के बाहर प्रदर्शन
कोर्ट के फैसले के बाद जूनियर डॉक्टरों ने सियालदह कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया।एक जूनियर डॉक्टर ने काह, हम सख्त और अनुकरणीय सजा चाहते थे, यह सजा पर्याप्त नहीं है। हम अधिक सख्त फैसले की मांग करते हुए ऊपर के न्यायालय का रुख करेंगे।kokkata RG Kar Rape Murder Case
सीएम ममता बनर्जी कोर्ट के फैसले से नहीं संतुष्ट
कोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम ममता बनर्जी बोली कि वह दोषी को दिए गए फैसले से संतुष्ट नहीं हैं।kokkata RG Kar Rape Murder Case