February 7, 2025

Lawrence Bishnoi : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर बवाल ,लॉरेंस सलमान मामले में शुरु हुई सियासत

Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर राजस्थान में अब सियासत शुरू हो गई है। पिछले साल जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। वहीं अब शेखावत के बयान पर बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।Lawrence Bishnoi

रामपाल भवाद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देश में संविधान के अनुसार अपराध की सजा दी जाती है। ऐसे बयान तालिबानी फरमान और फतवे जैसे हैं। लॉरेंस के खिलाफ जो भी मामले हैं, वह जांच का विषय हैं, लेकिन इतनी बड़ी ईनाम राशि देकर पुलिसकर्मियों को लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाया जा रहा है।Lawrence Bishnoi

रामपाल भवाद ने शेखावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लॉरेंस अकेला नहीं है, उसके साथ बिश्नोई समाज है। यदि सरकार राज शेखावत के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो बिश्नोई समाज लॉरेंस के पक्ष में सड़कों पर उतरेगा। बिश्नोई समाज शिकारियों, जेहादियों और राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ लड़ता रहेगा।Lawrence Bishnoi

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या हुई थी, उसके अगले दिन एक फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से लॉरेंस बिश्नोई और सलमान को लेकर हर दिन नया अपडेट सामने आ रहा है।Lawrence Bishnoi

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक