Mahakumbh 2025 : यूपी के प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ से पहले ‘कुंभ मेला प्रशासन’ ने नाविकों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अपर जिला मजिस्ट्रेट महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, नाविकों की लंबे समय से चली आ रही मांग और प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच सार्थक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है.
इस कदम का स्वागत करते हुए प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि बढ़ती महंगाई के बावजूद नाव का किराया वर्षों से अपरिवर्तित रहा है. उन्होंने प्रशासन के फैसले की सराहना करते हुए नाविकों के कल्याण के पक्ष में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.Mahakumbh 2025