Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के दौरान मुख्य स्नान के दिन कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा। हर स्नान पर्व पर संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी। 13 जनवरी को पहला और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का दूसरा स्नान पर्व है, जबकि 29 जनवरी को सबसे बड़ा मौनी अमावस्या का स्नान होगा। इस स्नान पर्व पर 6-8 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। 3 फरवरी को बसंत पंचमी फिर 12 फरवरी और 26 फरवरी को दो और स्नान होंगे। कुल मिलाकर महाकुंभ के दौरान कुल 6 स्नान होने हैं।Mahakumbh 2025
योगी ने यहां महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में हर तीर्थयात्री और पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया। कहा कि हर श्रद्धालु की बिना भेदभाव सुरक्षा करना और सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, अग्निशमन, घाट सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा तंत्र को और पुख्ता करना जरूरी है। सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को 24 घंटे एक्टिव रहना होगा। इंटेलीजेंस को और मजबूत करने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम के प्रभावी इस्तेमाल के निर्देश भी दिए।Mahakumbh 2025
योगी ने बताया क्या काम हुए
200 से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। 14 पुलों में से 13 बन गए हैं।
28 पांटून ब्रिज तैयार हो गए हैं। बचे दो भी जल्द तैयार हो जाएंगे।
12 किमी का अस्थायी घाट बन रहा। 530 किमी के दायरे में चेकर्ड प्लेट बिछाई जा चुकी हैं।
450 किलोमीटर की पाइपलाइन पेयजल के लिए डाली जा रही हैं।
डेढ़ लाख से अधिक टेंटों की व्यवस्था मेला प्राधिकरण की ओर से की गई है।
5000 एकड़ क्षेत्रफल में प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर संगम से 2 से 5 किमी की दूरी पर पार्किंग चालू हो गई हैं।
7000 से अधिक संस्थाएं आ चुकी हैं। हर पार्किंग स्थल पर चौकी होगी और पब्लिक अड्रेस सिस्टम भी होगा।Mahakumbh 2025