December 22, 2024

Mahakumbh: रेलवे की महाकुंभ 2025 की विशेष तैयारी

Mahakumbh

Mahakumbh: महाकुंभ की तैयारी रेलवे तीन वर्ष से तैयारी कर रहा है। नए वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनों की कमी नहीं पड़ने पाए, इसके लिए अतरिक्त ट्रेनों के रैक भी रखने की तैयारी है। महाकुंभ का आयोजन के दौरान श्रद्धालु काशी और अयोध्या का दर्शन भी करेंगे इसमें रिंग रेल कनेक्टिविटी श्रद्धालुओं की राह आसान करेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को यह जानकारी दी​ कि ट्रेनों के निर्बाध परिचालन के लिए दोहरीकरण, प्लेटफ़ार्म विस्तार, यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए बनारस और वाराणसी की जिम्मेदारियां बाटी गईं हैं। महाकुम्भ के मौके पर संगम नगरी में ट्रेन से करीब डेढ़ से 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है इसलिए श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए रेलवे ने 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। प्रयागराज में स्थित विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गंगा नदी पर बने नए पुल का भी निरीक्षण किया जिसका उद्घाटन बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यहां गंगा नदी पर 100 साल के बाद नया पुल बना है। Mahakumbh

स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बने

स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बहुत अच्छे बने हैं जहां श्रद्धालु ट्रेन आने तक अच्छी तरह से बैठ सकेंगे। होल्डिंग एरिया और टिकटों में कलर कोडिंग का उपयोग किया गया है ताकि श्रद्धालु सही प्लेटफार्म पर पहुंच सकें और सही ट्रेन पकड़ सकें। वाराणसी कैंट स्टेशन से 34 ट्रेनें अयोध्या समेत बिहार आदि प्रांतों चलेंगी, जिससे श्रद्धालुओं का परेशानी न होने पाए। कैंट स्टेशन पर चार हजार लोगों के ठहरने के लिए दो होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। कैंट स्टेशन से ही आयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। Mahakumbh

कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी

रेल मंत्री ने कहा, पहली बार मोबाइल यूटीएस का उपयोग यहां किया जा रहा है जिसमें एक मोबाइल उपकरण धारक व्यक्ति यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके पहले इसका उपयोग पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान किया जा चुका है। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर एवं फाफामऊ-जंघई खंड का दोहरीकरण किया गया है। झूंसी, फाफामऊ, प्रयागराज, सूबेदारगंज, नैनी और छिउंकी स्टेशन पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाया गया है। हर स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है और सारे कंट्रोल रूम का मास्टर कंट्रोल रूम प्रयागराज स्टेशन पर बनाया गया है जहां सभी स्टेशन के लाइव फीड मिलेंगे। इनके अलावा, नगर और राज्य पुलिस से भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से फीड यहां प्राप्त होगी। Mahakumbh

21 फुट का ओवर ब्रिज तैयार

रेल मंत्री ने कहा कि अयोध्या और पुरी की से मिले अनुभव से यहां काम किया गया है। लगभग हर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर एकल दिशा में यात्रियों के जाने की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ के दौरान ट्रेनें इस तरह से लगाई जाएंगी कि यात्रियों को फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल कम से कम करना पड़े। प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर 23 से ज्यादा होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं और 48 नए प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। इसी तरह 21 फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए गए हैं और 554 टिकटिंग व्यवस्थाएं की गई हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा महाकुम्भ के लिए पिछले दो वर्ष में तैयारियों पर खर्च किए हैं। रेल मंत्री के साथ चेयरमैन, रेलवे बोर्ड सतीश कुमार और रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। Mahakumbh

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत