Mahakumbh2025 : उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य और आधुनिक स्वरूप देने के लिए नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है। यह अद्भुत सिटी 51 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है और 3.25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है। इस परियोजना को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड मिलकर तैयार कर रहे हैं। डोम सिटी में श्रद्धालु 360 डिग्री व्यू के साथ महाकुंभ का नजारा ले सकेंगे। इसके डोम पूरी तरह बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ हैं। यह परियोजना महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं और आध्यात्मिक अनुभव का अद्भुत मेल प्रस्तुत करेगी।Mahakumbh2025
डोम सिटी का निर्माण 15-18 फीट की ऊंचाई पर किया जा रहा है। यहां कुल 44 डोम बनाए जा रहे हैं, जो 32×32 के आकार के हैं। इन डोम्स को बनाने में 360 डिग्री पॉली कार्बन शीट का उपयोग किया गया है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी ने बताया कि यह शीट न केवल बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ है, बल्कि पर्यटकों को अत्याधुनिक और सुरक्षित अनुभव भी प्रदान करेगी। डोम सिटी का डिज़ाइन ऐसा है कि इसमें रहने वाले लोग हमेशा त्रिवेणी के तट पर हो रहे महाकुंभ के आयोजन का आनंद ले सकते हैं। यह अनुभव ऐसा होगा जैसे किसी हिल स्टेशन से महाकुंभ का अवलोकन किया जा रहा हो।Mahakumbh2025
डोम सिटी के साथ ही 176 लग्जरी कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं। हर कॉटेज 16×16 के आकार का होगा, जिसमें एसी, गीजर और सात्विक भोजन की व्यवस्था होगी। इसका उद्देश्य पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करना है।Mahakumbh2025