February 5, 2025

Mahalakshmi Temple of Ratlam : रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर, यहां प्रसाद में बांटे जाते हैं आभूषण

Mahalakshmi Temple of Ratlam

Mahalakshmi Temple of Ratlam : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक ऐसा मंदिर है जहां लोगों को प्रसाद में आभूषण बांटे जाते हैं। जी हां, ये आपको मजाक लग सकता है लेकिन ये सच है। मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां पर जो भी भेंट के रुप में चढ़ाया जाता है वो उसी साल के अंत में दोगुना हो जाता है। खासतौर पर दीवाली के समय इस मंदिर में भारी भीड़ होती है। इस मंदिर में लगे आभूषणों की कीमत 100 करोड़ रुपए है।

यहां की सजावट को देखकर लगता है कि इतना सारा धन मंदिर को दान में मिलता है लेकिन आपको विश्वास नहीं होगा कि धन मंदिर को दान में नहीं बल्कि सजावट के लिए श्रद्धालु देते हैं, जो उन्हें बाद में वापस कर दिया जाता है। महालक्ष्मी के इस मंदिर के कपाट साल में केवल एक ही बार धनतेरस को खुलते हैं जो दिवाली के बाद 4 दिन तक खुले रहते हैं.Mahalakshmi Temple of Ratlam

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक