Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी नीत महायुति लगातार अपनी बंपर बढ़त कायम रखे हुए हैं। ताजा रुझानों में महायुति करीब 220 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें से बीजेपी अपने दम पर अकेले 123 सीटों पर आगे है। महायुति के इस प्रदर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को दो तिहाई सीटो पर बढ़त के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं। बीजेपी के इस प्रदर्शन के बाद उनसे मिलने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी एक बार फिर उन्हें सत्ता संभालने का मौका दे सकती है। हालांकि फिलहाल पार्टी की ओर इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। Maharashtra Election Result