MP Bhopal News: राजधानी भोपाल में एक लड़की एयरगन की गोली से घायल हो गई है. शिकार करने के शौकीन उसके पड़ोसी ने एयरगन शिकार करने के लिए चलाई थी। जो कि लड़की में जाकर लगी।
भोपाल में शिकार के शौकीन एक व्यक्ति को शिकार करना महंगा पड़ गया। बता दें युवक अक्सर अपनी एयरगन से शिकार करता था। इस बार भी उसने शिकार करने के लिए अपनी एयरगन से गोली चलाई लेकिन वह गोली पड़ोस में रहने वाली बीबीए की एक छात्रा जिसका नाम अदीबा है उसके के सीने में जाकर लगी जिससे उसकी तिल्ली,लीवर, पसलियां,आंतों में गंभीर चोटें आई हैं।छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बता दें, बैरसिया में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।MP Bhopal News
आरोपी बल्ली बंदर कबूतरों का करता था शिकार
थर्ड ईयर में पढ़ने वाली बीबीए की छात्रा को उसके पड़ोसी की एयरगन से गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी को शिकार का बहुत शौक है अपनी एयरगन से बल्ली ,बंदर, कबूतरों का शिकार करता था। इस बार भी उसने किसी जानवर का शिकार करन एयरगन चलाई जो कि शिकार में न लग कर पड़ोस की अदीबा खान के सीने में जाकर लगी।MP Bhopal News
शिकार पड़ोसी की गोली बीबीए की छात्रा के सीने में लगी