MP Bhopal News : झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवार को किया जा रहा बेघर भोपाल में बर्रई बस्ती, वार्ड 85 के झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवार जो लगभग 10- 15 वर्षों से यहां रह रहे हैं, ये रोज मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जैसे तैसे गुजारा करते हैं, रहने के लिए घर के नाम पर सिर्फ दीवार और टीन की छत है l MP Bhopal News
भारी बारिश में गरीब परिवार भीगते हुए पहुंचते
तहसील विगत 25 जुलाई को अचानक 18- 20 परिवारों को नायब तहसीलदार, कोलार, हुजूर द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाता है और 26 को तहसील में उपस्थित होने को कहा जाता है, भारी बारिश में सभी लोग भीगते हुए तहसील पहुंचते हैं परंतु तहसीलदार साहब नहीं मिलते हैं, अब पुनः 29 जुलाई को सभी को बुलाया है lरहवासियों का कहना है कि बररई नई बस्ती में लगभग 3500 हजार झुग्गियां बनी हैं जो सारी ही शासकीय भूमि पर बनी हुई हैं और किसी के पास भी कोई शासकीय पट्टा या रजिस्ट्री नहीं है परंतु फिर भी सिर्फ 18-20 लोगों को ही चिन्हित करके नोटिस देना बिल्कुल समझ से परे है और किसी साजिश की तरफ ही इशारा करता है, अब सवाल यह है की क्यूं नोटिस सिर्फ इन्हीं को दिया गया, किसके दबाव में दिया गया, क्यूं बार बार इन्हीं लोगों को डराया, धमकाया जाता है l MP Bhopal News
अपने परिवार, बच्चों को लेकर बारिश में कहां जायेंगे झुग्गीवासी
अब मुख्य मुद्दा यह है की शासन के ऊपर ऐसी अचानक क्या विपदा आ गई या दबाव आ गया जो भारी बारिश के बीच में झुग्गियों को हटाने हेतु नोटिस दिए जा रहे हैं जबकि उनके बच्चे पास के स्कूलों में पढ़ रहे हैं उनका क्या होगा, झुग्गीवासी कहां अपने परिवार, बच्चों को लेकर बारिश में जायेंगे। MP Bhopal News