December 22, 2024

Mp Fire Incident : टीकमगढ़ में हुए भीषण आग जनी की घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक, वृद्ध दंपत्ति की दम घुटने से हुई मौत

टीकमगढ़ में हुए भीषण आग जनी की घटना में लाखों रुपए का समान जलकर खाक हुआ तो वही वृद्ध दंपत्ति की दम घुटने से मौत भी हो गई। यह रेस्क्यू लगभग 12 घंटे चला।

भीषण आग में जैन दंपति की मौत

Mp Fire Incident:  मनोज जैन अपने परिवार के साथ बाहर निकल गए लेकिन तीसरी मंजिल पर कमरे में फंसे हुए उनके चाचा देवेंद्र जैन और चाची सुलोचना जैन जो की कमरे से नहीं निकल पाए उनकी दम घुटने से मौत हो गई। फायर बिगड़,पुलिस प्रशासन और बीना रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड के साथ दमकल कर्मियों और झांसी के मिलेक्ट्री फोर्स द्वारा रेस्क्यू लगभग 12 घंटे में पूरा किया गया। घटनास्थल पर सुबह पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी और कलेक्टर अवधेश शर्मा पहुंचे। गौरतलब है कि इस तरह की टीकमगढ़ में यह पहली घटना नहीं है लेकिन इस तरह की घटना का जिम्मेदार कौन है। Mp Fire Incident

क्या रहवासी एरिया में नीचे गोदाम और ऊपर निवास बनाने की अनुमति है

क्या रहवासी एरिया में अधिकारी इस तरह की दुकानों में बने गोदामों और उसके ऊपर बने निवास बनाने की अनुमति देते हैं। वही रहवासी एरिया में ज्वलनशील पदार्थ और सामग्री रखने की अनुमति भी क्या अधिकारी द्वारा जारी की जाती है। यदि नहीं देते तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।Mp Fire Inciden

ब्यूरो रिपोर्ट टीकमगढ़


सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत